AIIMS Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।देशभर के अलग अलग राज्यों के एम्स में 130 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया जारी है और इसकी लास्ट डेट नजदीक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है, इस तारीख के बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Bilaspur AIIMS Recruitment 2023
कुल पद– 81 पद
पदों का विवरण
- प्रोफेसर – 24 पद
- एडिशनल प्रोफेसर – 14 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर – 16 पद
- सहायक प्रोफेसर – 24 पद
- सहायक प्रोफेसर (संविदा) 03 पद
योग्यता : उम्मीदवारों का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमसीएच आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 50/ 56/ 58/ 70 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
आवेदन शुल्क : एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,180 है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,360 रुपये है। PwD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को चयन कमेटी की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन की आखिरी तारीख : एम्स बिलासपुर में निकली भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रात 10 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 06 दिसंबर या उससे पहले जमा करनी होगी।
Bilaspur AIIMS Recruitment 2023
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर ने 55 विभिन्न पदों पर भी भर्ती निकली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम आवेदन करना होगा। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (डेंटिस्ट्री) के दो और और जूनियर रेजिडेंट के 52 और जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) का एक पद भरा जाएगा। एम्स प्रबंधन की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जूनियर रेजिडेंट 52 पदों में अनारक्षित-12, ईडब्ल्यू-10, अनुसूचित जाति-5, अनुसूचित जनजाति-3 और ओबीसी कोटे से 22 पद भरे जाएंगे।
- जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) का एक पद ओबीसी कोटे से भरा जाएगा। इन पदों में छह पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर (डेंटिस्ट्री) के दो पदों में एक पद ईडब्ल्यूएस और एक पद ओबीसी कोटे से भरा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।7 दिसंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है और 10 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी एम्स बिलासपुर में जमा करवानी होगी। इसके लिए भी एम्स में ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपए जीएसटी के साथ और अन्य के लिए 1180 रुपए जीएसटी के साथ तय किया गया है।
AIIMS CRE Recruitment 2023
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए एम्स सीआरई 2023 शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – aiimsexams.ac.in पर जाकर कार्यक्रम देख सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।
- शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर, 2023 है। आवेदन स्थिति की तारीख 5 दिसंबर, 2023 है। एडमिट कार्ड 12 दिसंबर, 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 18 दिसंबर और 20 दिसंबर, 2023 को भारत भर के प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी।
- आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये है। विकलांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
- उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन मोड के माध्यम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग से कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले एससी/एसटी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क उचित समय पर रिजल्ट जारी करने के बाद उनके बैंक खाता में वापस कर दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
- एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध एम्स सीआरई 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।