AIIMS Recruitment 2023 : एम्स में नौकरी पाने का बड़ा मौका, 570 से ज्यादा अलग अलग पदों पर निकली है भर्तियां, सैलरी 1 लाख पार, जानें आयु-पात्रता

AIIMS RECRUITMENT 2023

AIIMS Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एम्स बिलासपुर चंडीगढ़,एम्स भोपाल, एम्स पटना में 570 से ज्यादा विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। भर्तियों की सारी जानकारी नीचे अलग अलग दी गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Bhopal AIIMS Recruitment 2023

कुल पद 233

पदों का विवरण-

  • सोशल वर्कर : 2 पद
  • ऑफिस/स्टोर्स अटेंडेंट(मल्टीटास्किंग) : 40 पद
  • लोअर डिविजन क्लर्क : 32 पद
  • स्टेनोग्राफर : 34 पद
  • ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड) : 16 पद
  • जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) : 10 पद
  • डिसेक्शन हॉल अटेडेंट : 8 पद
  • अपर डिविजन क्लर्क : 2 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : 2 पद
  • जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) : 1 पद
  • सिक्योरिटी-कम -फायर जमादार : 1 पद
  • स्टोर कीपर-कम-क्लर्क : 85 पद

योग्यता-

  • सोशल वर्कर के लिए 12वीं पास और 8 साल का एक्सपीरियंस
  • क्लर्क (एलडीसी)  के लिए 12वीं पास, टाइपिंग (30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग या 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग)
  • स्टेनो : 12वीं पास और सम्पूर्ण दस्तावेज
  • स्टोर कीपर कम क्लर्क : ग्रेजुएशन, एक साल का एक्सपीरियंस

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क –

सामान्य : 1200 रुपए
ओबीसी : 1200 रुपए
एससी / एसटी : 600 रुपए
भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को फीस में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

  • रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

परीक्षा पैटर्न

एग्जाम में 100 नंबर के 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
एग्जाम में जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंसी एंड रिजनिंग एबिलिटी, फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सीसीएस (कंडक्ट) रूल्स, 1964 और सीसीएस (लीव)रूल्स 1972 से प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी। एग्जाम में कम से कम 35% मार्क्स लाना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सबमिट करें। एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

Patna AIIMS Recruitment 2023

कुल पद –147

पदों का विवरण

  • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर : 127 पद
  • ट्यूटर : 20 पद

आयु सीमा – सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के लिए आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। जबकि ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है।

योग्यता- भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क 1500 रुपये जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है। जबकि एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, एक्स सर्विसमैन व दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वेतनमान-चयनित अभ्यर्थियों को 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये सैलरी का भुगतान करना होगा।

आवेदन की आखरी तारीख- उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई है, उम्मीदवार 15 अक्टूबर से पहले आवेदव कर सकते है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म 15 अक्टूबर 2023 तक भरा जा सकता है।

Bhopal AIIMS Recruitment 2023

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने ग्रुप ए फैकल्टी के 37 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभिन्न विषयों में उपलब्ध एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद– 37 पद एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर

आयु सीमा – प्रोफेसर/अतिरिक्त प्रोफेसर – अंतिम तिथि के अनुसार 58 (58) वर्ष से अधिक नहीं।एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर – अंतिम तिथि के अनुसार 50 (पचास) वर्ष से अधिक नहीं।

योग्यता – संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की अनुसूची I या II या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल एक चिकित्सा योग्यता (तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल व्यक्तियों की योग्यता को अधिनियम की धारा 13(3) में निर्दिष्ट शर्तों को भी पूरा करना चाहिए) )संबंधित अनुशासन/विषय में स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें।

चयन प्रक्रिया– इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी के आधार पर, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है। इस संबंध में विवरण के लिए आप अधिसूचना देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क – ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 2,000/- रुपये (केवल दो हजार रुपये)। एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी, महिला/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए- शून्य।

Patna AIIMS Recruitment 2023

कुल पद -93

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर: 33 रिक्तियां
  • एडिशनल प्रोफेसर: 18 रिक्तियां
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 22 रिक्तियां
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 20 रिक्तियां

आयु सीमा – एम्स पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्क- एम्स पटना में भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। जबकि PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

वेतनमान-

  • प्रोफेसर पद के लिए लेवल-14-ए के मुताबिक 168900 रुपये से 2,20,400 रुपये तक ।
  • एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए लेवल-13-ए के मुताबिक 148200 रुपये से 2,11,400 रुपये तक।
  • एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए लेवल-13-ए1+ के अनुसार 138300 रुपये से 2,09,200 रुपये तक वेतन।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स 12 के मुताबिक 1,01,500 रुपये से 1,67,400 रुपये तक वेतन निर्धारित किया गया है।

आवेदन की आखरी तारीख– आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन तक है। विज्ञापन 23 सितंबर को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है।

Bilaspur AIIMS Recruitment 2023

कुल पद– 62 पद

पदों का विवरण-

  • सीनियर नर्सिंग आफिसर-महिलाओं के लिए 45 पद ।
  • सीनियर नर्सिंग आफिसर- पुरुषों के लिए 12 पद पर ।
  • मेडिकल सोशल वर्कर के लिए एक पद पर, हॉस्टल वॉर्ड और कैशियर के दो-दो पदों ।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय नर्सिंग डिग्री पास होना चाहिए।
राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।सम्बन्धित कार्य का 3 वर्ष का अनुभव।
मेडिकल सोशल वर्कर पदों के लिए सोशल वर्क में एमए या MSW पास होने के साथ-साथ कम से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवारों को 21 वर्ष से 35 वर्ष तक रखी गई है।

6 परीक्षा केन्द्र – छह जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें अंबाला, बठिंडा, बिलासपुर, चंडीगढ़ व मोहाली, देहरादून और दिल्ली व एनसीआर शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट होगा। कंप्यूटर टेस्ट की जानकारी आवेदकों के फॉर्म भरते समय दिए गए ई मेल आईडी व अन्य संपर्क नंबरों पर सूचना जारी की जाएगी।

आवेदन की आखरी तारीख– 4 अक्टूबर


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News