AIIMS Recruitment 2025 :एम्स में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 63 फैकल्टी (असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर) पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एम्स बठिंडा ने भी सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 153 पदों भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाकर तारीख 20 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। गोरखपुर एम्स ने नॉन-फैकल्टी के 69 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें स्कोर कीपर, टेक्निकल असिस्टेंट (ENT), टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं।आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2025 है। दिल्ली एम्स प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन, और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे 10 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते है इन सभी भर्तियों की आयु सीमा योग्यता सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारें में……………..
Gorakhpur AIIMS Recruitment 2025
कुल पद: 69
आयु सीमा: अभ्यर्थी न्यूनतम 18 वर्ष से पद के मुताबिक ऊपरी उम्र 30- 50 वर्ष तक इस भर्ती अभियान में शामिल हो सकते हैं।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी (नर्सिंग) डिग्री/ग्रेजुएशन डिग्री/ कॉमर्स ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा मेटेरियल मैनेजमेंट/10+2 साइंस,बैचलर डिग्री/बीएससी ऑपथेलेमिक टेक्निक/बीएससी रेडियोग्राफी/बीएससी रेडियोथेरेपी/बीएससी/10+2 साइंस विषयों के साथ/फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएस.सी/10वीं पास अभ्यर्थी पोस्ट के मुताबिक आवेदन कर सकेंगे। कुछ पदों पर बिना अनुभव और मेडिकल डिग्री के भी अप्लाई किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को पद के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित (UR) और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 1770 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1416 रुपये निर्धारित किया गया है।
सैलरी: पोस्टवाइज लेवल 01 से लेकर लेवल 10 तक के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन की लास्ट डेट : 30 नवंबर
Delhi AIIMS Recruitment 2025
कुल पद : 10
आयु सीमा: 28 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
योग्यता: प्रोजेक्ट टेक्नीशियन सपोर्ट-I पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए । पास एमएलटी (MLT) या डीएमएलटी (DMLT) का डिप्लोमा होना आवश्यक है।डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए भी स्नातक की डिग्री के साथ एमएस ऑफिस (MS Office) का ज्ञान अनिवार्य रखा गया है।
सैलरी कितनी होगी?
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट – 56,000 प्रतिमाह
- प्रोजेक्ट टेक्नीशियन सपोर्ट-III – 28,000 प्रतिमाह
- प्रोजेक्ट टेक्नीशियन सपोर्ट-I – 18,000 प्रतिमाह
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – 29,000 प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया:साक्षात्कार , स्क्रीनिंग ।इंटरव्यू की तारीख और समय की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.
Bathinda AIIMS Recruitment 2025
कुल पद: 153
आयु सीमा: अधिकतम आयु आवेदन करने के लिए 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
योग्यता:भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत मेडिकल योग्यता होनी चाहिए। साथ में सेंट्रल/स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन और एमडी/एमएस/डीएमबी/एमडीएस की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री भी हो
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को इन पदों पर हर महीने ₹67,700 की सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क: ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹1180 और एससी और एसटी के लिए ₹590 तय की गई है।
चयन प्रक्रिया: चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए होगा ।
आवेदन की लास्ट डेट: 20 नवंबर 2025





