ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ने सामान्य भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नॉन-फैकल्टी ग्रुप बी और सी के 2300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की तारीख नजदीक है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://rrp.aiimsexams.ac.in पर जाकर 31 जुलाई तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।इसके अलावा पटना एम्स द्वारा निकाली गई सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 152 पदों पर भर्ती की भी लास्ट डेट 30 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 14 अगस्त, 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।
AIIMS CRE Recruitment 2025
कुल पद: 2300
कहां और किन पदों पर होगी भर्ती:
टेक्नीशियन, असिस्टेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, लाइनमैन, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III फार्मासिस्ट आदि जैसे विभिन्न पदों पर की जाएगी।यह भर्ती एम्स दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश और अन्य संबद्ध संस्थानों सहित भारत भर के कई एम्स कैंपस के लिए आयोजित की जा रही है।
आयु सीमा: पद के आधार पर आवेदकों की आयु सीमा आम तौर पर 18 से 35 वर्ष के बीच होती है। आरक्षित श्रेणियों जैसे कि एससी/एसटी (5 वर्ष), ओबीसी (3 वर्ष) और पीडब्ल्यूबीडी (10 वर्ष) के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
योग्यता: प्रत्येक पद के लिए योग्यता की अलग-अलग शर्तें निर्धारित की गई हैं।मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास से लेकर एमएससी डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क: सामान्य भर्ती परीक्षा में आवेदन पत्र भरने के साथ सामान्य एवं ओबीसी वर्ग को शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण जैसे कई चरण शामिल हैं। लिखित परीक्षा में, उम्मीदवारों को दो अलग-अलग खंडों से प्रत्येक चार अंकों के कुल 100 MCQ दिए जाएंगे। दूसरे दौर में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
कब होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन 25 से 26 अगस्त के बीच किया जाएगा। परीक्षा शहर सूचना पर्ची परीक्षा दिवस से एक सप्ताह पहले जारी कर दी जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
Patna AIIMS Recruitment 2025
कुल पद: 152
पद का नाम: सीनियर रेजिडेंट
आयु सीमा: अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकत उम्र सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट ।
योग्यता: भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MD, MS, DNB या DM की डिग्री होनी चाहिए
आवेदन शुल्क: जनरल और ओबीसी कैटेगरी को 1500 रुपए।एससी व एसटी श्रेणी के लिए आवेदन फीस 1200 रुपए ।दिव्यांग और महिला अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि होगी 1 घंटा 30 मिनट। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं।
सैलरी: पटना एम्स में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 67,700 रुपये प्रति महीने होती है> इसी के साथ उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत NPA (Non Practicing Allowance) और अन्य भत्ते भी मिलते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : aiimspatna.edu.in
आवेदन की लास्ट डेट: 30 जुलाई तक





