AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।एम्स पटना ने ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
एम्स पटना की ये भर्ती कुल 23 पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।इसके अलावा रायपुर एम्स ने भी 111 पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी लास्ट डेट 17 मार्च है।

Patna AIIMS Recruitment 2025
कुल पद: 23
पदों का विवरण
- चीफ लाइब्रेरियन 01
- चीफ नर्सिंग ऑफिसर 01
- सीनियर एनालिस्ट (सिस्टम एनालिस्ट) 01
- नर्सिंग सुपरिटेडेंट 03
- चीफ डायटीशियन 01
- चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर 01
- प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी 01
- डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर 01
- चीफ मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर 01
- सीनियर सेनिटेशन ऑफिसर 01
- मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस ऑफिसर 01
- फार्मासिस्ट ग्रेड I 08
- मैनिफोल्ड टेक्नीशियन 02
आयु सीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना आवेदन की आखिरी तारीख के आधार पर की जाएगी।
योग्यता: एम्स पटना की यह भर्ती ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी डेप्यूटेशन बेस पर की जा रही हैं। जिसमें केंद्र/राज्य/संघ शासित प्रदेश सरकारों, स्वायत्त निकायों, विश्वविदयालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों अनुसंधान एवं विकास संगठनों, पुलिस विभागों, सशस्त्र बलों या अर्धसैनिक बलों के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी: इन पदों पर उम्मीदवारों की सैलरी लेवल-5 से 13 के मुताबिक 29200-215900 रुपये तक होगी।
- चीफ लाइब्रेरियन लेवल-13: 1,23,100 रुपये 2,15,900 रुपये तक
- नर्सिंग सुपरिटेंडेंट लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
- चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये
- चीफ नर्सिंग ऑफिसर लेवल-12: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक
- चीफ डायटीशियन लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
- सीनियर एनालिस्ट लेवल-12: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक
- चीफ मेडिकल रिकार्ड्स अफसर लेवल-10: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक
- प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
- डिप्टी चीफ सिक्योरिटी अफसर लेवल-11: 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
- मैनेजर/सुपरवाइजर/गैस अफसर लेवल-7: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
- मैनिफोल्ड टेक्नीशियन (गैस स्टीवर्ड) लेवल-5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
- सीनियर सैनिटेशन अफसर लेवल-7: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
- फार्मासिस्ट ग्रेड I लेवल-6: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक
कार्य अवधि: डेप्यूटेशन की अवधि 3 वर्ष
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in से फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
2. इस फॉर्म के साथ सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और अनुभव सर्टिफिकेट अटैच कर लें।
3. अब आप आवेदन को रिक्रूटमेंट सेल, एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना-801507 को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर डाक के माध्यम से भेज दें।
Raipur AIIMS Recrecruitment
कुल पद : 111
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री, अर्थात एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा होना चाहिए।
सैलरी: चुने गए उम्मीदवारों को 67700 रुपये (स्तर-11, सेल नंबर 01 7वें सीपीसी के अनुसार) का वेतन और एनपीए (यदि लागू हो) सहित सामान्य भत्ते दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
चयन प्रक्रिया: चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की संभावित तिथि 27.03.2025 है।
कार्य काल: विभागों के लिए कार्यकाल 03 वर्ष तक की अवधि