MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

AIIMS Recruitment : एम्स में निकली है विभिन्न पदों पर भर्ती, अच्छी सैलरी, बिना एग्जाम सिलेक्शन, 3 मार्च तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
चयनित उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को चयन समिति द्वारा ईमेल के माध्यम से और आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी।
AIIMS Recruitment : एम्स में निकली है विभिन्न पदों पर भर्ती, अच्छी सैलरी, बिना एग्जाम सिलेक्शन, 3 मार्च तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

Bilaspur AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।एम्स बिलासपुर ने प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II और डेटा एंट्री ऑपरेटर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर 3 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

एम्स बिलासपुर की तरफ से जारी की गई भर्ती में प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II के 02 पद और डेटा एंट्री ऑपरेटर का 01 पद भरा जाएगा। यह भर्ती अभियान उम्मीदवारों की योग्यता और संबंधित क्षेत्र में अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

Bilaspur AIIMS Recruitment 2025

पदों का विवरण

  • प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III/प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II- 02 पद
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर- 01 पद

आयु सीमा: प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। वहीं, डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है।

योग्यता और अनुभव: अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

  • प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II: साइंस में 12वीं पास।संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (एमएलटी/डीएमएलटी) या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) का कोर्स ।संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव या 3 वर्षीय GNM कोर्स ।
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर: साइंस में 12वीं पास । DOEACC ‘A’ लेवल का सर्टिफिकेट । सरकारी, ऑटोनॉमस, पीएसयू या किसी मान्यता प्राप्त संगठन में 2 साल का अनुभव ।

चयन प्रक्रिया : चयनित उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को चयन समिति द्वारा ईमेल के माध्यम से और आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए तय तिथि और स्थान की जानकारी दी जाएगी।

सैलरी: प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II को 20,000 रुपये + HRA (स्वीकृत दर के अनुसार) और डेटा एंट्री ऑपरेटर को 18,000 रुपये।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले AIIMS बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट
  • http://aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
  • संबंधित पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें।
  • आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने के बाद उसे सबमिट करें।

https://www.aiimsbilaspur.edu.in/common/images/recruitment/b7633o0iAdvertisement%20for%20Project%20Technician_CFM_14.02.2025.pdf