AIIMS Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है।एम्स पटना (AIIMS Patna) ने ग्रुप ए, बी और सी (नॉन फैकल्टी) के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदकों को एम्स पटना की वेबसाइट https://aiimspatna.edu.in/ पर जाकर करना है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था, इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 जून 2023 तय की गई है।
Patna AIIMS Recruitment 2023
कुल पद : 644
पदों का विवरण
- ग्रुप ए- 11
- ग्रुप बी-265
- ग्रुप सी-382
आयु सीमा – ग्रुप ए कैटेगरी के पद पर भर्ती होने के लिए उम्र 21 से 50 साल, ग्रुप बी के लिए 18 से 45 साल और ग्रुप सी के लिए 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
योग्यता – उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं, डिप्लोमा/डिग्री/पीजी/पीएचडी (संबंधित डिसिप्लिन में) होनाा चाहिए। योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर होगी भर्ती- वरिष्ठ प्रोग्रामर, उप चिकित्सा अधीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी, लेखा अधिकारी, जन स्वास्थ्य परिचारिका, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, योग प्रशिक्षक, निजी सचिव आदि रिक्त पद भरे जाएंगे।
वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। ग्रुप ए कैटेगरी के पद पर भर्ती होने के बाद अधिकतम वेतनमान पे मैट्रिक्स में लेवल 11 (67700-208700) होगा। ग्रुप बी कैटेगरी का सबसे अधिक वेतनमान पे मैट्रिक्स में लेवल-7 (44900-142400) और ग्रुप सी कैटेगरी में पे मैट्रिक्स लेवल 5 (29200-92300) होगा।
ऐसे होगा चयन- इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा
आवेदन शुल्क – इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को इस अभियान के लिए तीन हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये तय किया गया है। विकलांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
हरियाणा-दिल्ली में भी निकली है भर्ती
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस झज्जर की तरफ से 281 Non Teaching पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन की प्रकिया जारी है, उम्मीदवार AIIMS दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर 13 मई 2023 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (AIIMS Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन Online भेज सकता है। पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बठिंडा ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है,जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए डायरेक्ट इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को नीचे बताए गए पते पर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना होगा।उम्मीदवार जानकारी के लिए आधिकारिक साइट aiimsbathinda.edu.in चेक कर सकते हैं।
Delhi-Haryana AIIMS Recruitments
कुल पद – 281
पद का नाम -गैर शिक्षण
आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी। अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।
योग्यता- 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। इसकी जानकारी के लिए आपको इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए ।
आवेदन शुल्क :
GEN/OBC- 3000
SC/ST- 2400
जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का फोटो और सिग्नेचर
- आवेदक की तभी शैक्षणिक दस्तावेज
- आवेदक का पैन कार्ड और आधार कार्ड