AIIMS Delhi Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है।एम्स दिल्ली द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती संयुक्त पात्रता परीक्षा (NORCET 4) के लिए कुल 3055 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है।खास बात ये है कि नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर पे-लेवल-7 (रु.44,900 – 1,42,400) में स्थायी आधार पर भर्ती होनी है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट 5 मई है।
जो उम्मीदवार एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, norcet4.aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं।
Delhi AIIMS Recruitments
कुल पद : 3035
योग्यता : कैंडीडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए।
परीक्षा : एम्स नर्सिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर होगा, यह ऑनलाइन परीक्षा 3 जून 2023 को आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा : कैंडीडेट की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडीडेट को छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
सैलरी : नर्सिंग ऑफिसर के पोस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 9,300 से लेकर 34,800 रुपये मिलेंगे।
आवेदन शुल्क : आवेदन के दौरान जनरल और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन : आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।वेबसाइट के होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET 2023) पर क्लिक कर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां अपनी जानकारी भरने के बाद फॉर्म जमा करना होगा।
दिल्ली के अलावा यहां भी निकली है एम्स में भर्ती
- इसके अलावा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस झज्जर की तरफ से 281 Non Teaching पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन की प्रकिया जारी है, उम्मीदवार AIIMS दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर 13 मई 2023 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (AIIMS Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन Online भेज सकता है। पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बठिंडा ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है,जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए डायरेक्ट इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को नीचे बताए गए पते पर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना होगा।उम्मीदवार जानकारी के लिए आधिकारिक साइट aiimsbathinda.edu.in चेक कर सकते हैं।
Delhi-Haryana AIIMS Recruitments
कुल पद – 281
पद का नाम -गैर शिक्षण
आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी।
योग्यता- आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना पर जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क –किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है।