रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के मेडिकल फील्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Chhattisgarh Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (Raipur AIIMS Recruitment 2022) रायपुर ने 138 सीनियर रेजिडेंट (नॉन-टीचिंग) पदों पर भर्ती निकाली है।योग्य अभ्यर्थी रायपुर एम्स की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हुई और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 9 मई 2022 है।
Raipur AIIMS Recruitment 2022
कुल पद : 138
पदों का विवरण-
आयु सीमा – 45 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।
योग्यता: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में एमडी / एमएस / डीएनबी / डिप्लोमा; चयनित होने पर डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण अनिवार्य है।
वेतनमान – रु. 67,700/- (स्तर-11, सेल नंबर 01 7वें सीपीसी के अनुसार) प्लस एनपीए सहित सामान्य भत्ते (यदि लागू हो)
आवेदन शुल्क– सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपए, वहीं अनुसूचित जनजाति एवम जाति के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपए तय किया गया है।
आवेदन पत्र- इच्छुक उम्मीदवार लिंक https://forms.gle/RVKyDyJ2n4aTPtb9A पर क्लिक करके सीनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडेमिक) के पद के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने आवेदन में दिए गए विवरण के प्रमाण के रूप में सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार aiimsraipur.edu.in पर जाएं
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरें।
- विवरण भरने के बाद सभी दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क के लिए भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान के लिए डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान का उपयोग आप कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें और आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले, यह भविष्य में आपके काम आएगा।
नीचे दिए गए खाते में एनईएफटी के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं:-
- बैंक का नाम बैंक ऑफ इंडिया
- शाखा- टाटीबंध, रायपुर
- खाताधारक का नाम- एम्स, रायपुर
- खाता संख्या- 936320110000024
- आईएफएससी -बीकेआईडी0009363
- एमआईसीआर कोड -492013010
Link- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe7INlV_31YZ_KFQsRCZ5-LwV9czHuf-MNmKH2b65GzSFl5ng/viewform