West Bengal Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icdspsbdn.in के माध्यम से 18 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
Anganwadi Recruitment 2024
कुल पद : 854
पदों का विवरण
- अंदल- 40
- आसनसोल-139
- आसनसोल (2)- 66
- बाराबनी- 44
- दुर्गापुर (1)- 06
- दुर्गापुर (2)-15
- फरीदपुर- 41
- जमुरिया (शहर) – 22
- कांकसा- 114
- कुल्टी- 108
- पांडवेश्वर- 60
- रानीगंज (ग्रामीण)- 89
- रानीगंज (शहर)- 38
- सालनपुर- 52
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो आवेदकों की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए।
योग्यता : आवेदन करने के लिए कम से कम आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है। उम्मीदवार को संबंधित पंचायत समिति का स्थायी निवासी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इन पद पर उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 4,500 रुपये का मानदेय मिलेगा।ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 सितंबर 2024
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए पश्चिम बर्दमान जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट icdspsbdn.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर “भर्ती” के सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आंगनवाड़ी सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन देखें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता मानदंडों को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 5: इसके बाद अगर आप पात्र हैं, तो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों जैसे- शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आदि को अपलोड करें।
स्टेप 7: अब उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें और अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें।