UP/CG Anganwadi Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के विभिन्नों पदों की भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट अलग अलग निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ में जहां रायपुर में भर्ती निकाली गई है वही यूपी में गोरखपुर, बांदा, गाजीपुर और फिरोजाबाद में भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार यूपी आंगनवाड़ी ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर फॉर्म भर सकते हैं।
UP Anganwadi Recruitment
- कहां कहां निकली है भर्ती: फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 345 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर निर्धारित की गई है।गोरखपुर में (160 पद)16 दिसंबर ,बांदा (178 पद)में 11 दिसंबर और गाजीपुर (290) में 09 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।
- आयु-योग्यता: महिला उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। आवेदिका जहां से आवेदन कर रही है, उस गांव/वार्ड/न्याय पंचायत की निवासी होनी भी जरूरी है। आंगनवाड़ी भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। 1 जुलाई 2024 के आधार पर उम्र की गणना की जाएगी।
- चयन प्रक्रिया: दस्तावेजों का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू।महिला का आधार कार्ड, दसवीं की मार्कशीट,विवाह पंजीकरण बैंक डायरी, परिचय पत्र, जन आधार कार्ड और राशन कार्ड।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेतन: 11,500 , मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेतन: 6,500 और आंगनवाड़ी हेल्पर वेतन: 4,839
UP में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
- अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन किया है तो आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके Log in करें ।
- अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो Log in पर क्लिक करने के बाद Click to Register/पंजीकरण हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी उसे दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म को भरें।
- यह फॉर्म 6 चरण में पूरा होगा, इसलिए ध्यानपूर्वक भरें और सभी दस्तावेज भी अपलोड करें।
- आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
Chhattisgarh आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद पर भर्ती, 12 दिसंबर तक करें आवेदन
- महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी – 02, जिला रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 01 रिक्त पद पर 05 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।
- आवेदन निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी – 02, एच.आई.जी 82 सेक्टर – 01, डी.डी. नगर स्थित कार्यालय में जमा भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय, नगर निगम रायपुर तथा वार्ड पार्षद कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।





