Anganwadi Recruitment : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के 6000 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 31 जनवरी तक करें आवेदन, जानें डिटेल्स

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग हेतु नियमानुसार आयु सीमा में छूट अनुमन्य है।

Pooja Khodani
Published on -

Uttarakhand Anganwadi Recruitment 2025: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। महिला सश्कतीकरण एंव बाल विकास विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्री/सहायिकाओं के 6000 से ज्यादा रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.wecduk.in पर जाकर 31 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पद एंव आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कार्यरत सहायिका, पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

Uttarakhand Anganwadi Jobs

कुल पद: 6500

पदों का विवरण

  • आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 6,185 पद
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 374 पद

आयु सीमा: अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग हेतु नियमानुसार आयु सीमा में छूट अनुमन्य है। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

योग्यता: उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थान में न्यूनतम इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक उसी राजस्व ग्राम की निवासी होनी चाहिए, जिस ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित है।

चयन प्रक्रिया: मेरिट बेसिस पर

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :आधार कार्ड,10वीं का प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट,पहचान पत्र,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता, उम्मीदवार के सिग्नेचर

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

  • अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें हाई स्कूल सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, उपजिलाधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, पत्र आरक्षित होने की सक्षम स्तर द्वारा जाति प्रमाण पत्र, स्नातक एंव परास्नातक सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) , वरीयता श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की जानकारी मांगी जाने पर देनी होगी।
  • किसी एक आंगनवाड़ी केंद्र पर एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एंव सहायिका के पद पर चयनित नहीं की जाएंगी।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पद एंव आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कार्यरत सहायिका, पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन ?

  • उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.wecduk.in पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें अपना मोबाइल नंबर, जिला चुनें और सब्मिट कर दें।मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर सब्मिट पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करने के लिए मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें।वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपके सामने राजस्व गांव के अनुसार रिक्ति विवरण आ जाएगा। अप्लाई लिंक पर जाकर अप्लाई करें।
  • मांगी गई जानकारी के अनुसार स्टेप 1, स्टेप 2, स्टेप 3, स्टेप 4 में डिटेल भर दें।
    सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
  • प्रीव्यू में अपने फॉर्म में भरी डिटेल्स दोबारा चेक करने के बाद आवेदन फाइनली सब्मिट कर दें।

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/01/mpbreaking57230688.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News