मध्य प्रदेश : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 19500 पदों पर भर्ती, अबतक 2.70 लाख आवेदन प्राप्त, ऐसे करें आवेदन, जानें लास्ट डेट और डिटेल्स

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए स्थानीय महिलाओं, ग्रामीण पदों के लिए उसी राजस्व ग्राम की निवासी और नगरीय पदों के लिए उसी वार्ड की निवासी महिला ही पात्र होगी।

मध्यप्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के 19000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान रहे आवेदन प्रक्रिया MP Online के जरिए ऑनलाइन होगी किसी कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। अब तक 2,70,152 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।दस संभागों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 55,730 और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 2,14,422 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

MP Anganwadi Recruitment

कुल पद: 19,504

पदों का विवरण

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: 2,027
  • आंगनबाड़ी सहायिका: 17,477

आयु सीमा: उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है । आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

योग्यता: न्यूनतम हायर सेकेंडरी (12वीं)। सिर्फ स्थानीय महिलाओं को ही आवेदन करने की अनुमति ।ग्रामीण पदों के लिए उसी राजस्व ग्राम की निवासी होना आवश्यक।
नगरीय पदों के लिए उसी वार्ड की निवासी महिला ही पात्र होगी।

आवेदन शुल्क: 100 + 18% GST। भुगतान नेट बैंकिंग / UPI / डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। विभाग के संचालनालय, संयुक्त संचालक कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकार कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: न्यायालयीन निर्देशों के अधीन रहेगी। आवेदन करने से पहले स्थानिक निवासी प्रमाण और शैक्षणिक योग्यता जांच लें।शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति से पहले दस्तावेज सत्यापन और उसके बाद मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

MP Anganwadi Bharti 2025: कैसे करें आवेदन

  • MP ऑनलाइन “चयन” पोर्टल chayan.mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “WCD Women and Child Development” लिंक पर क्लिक करें।
  • “कार्यालय कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के भर्ती प्रक्रिया” विकल्प चुनें।
  • “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपना नाम, जन्म तिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियाँ PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद, भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

अबतक 2.70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त

  • उल्लेखनीय है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 19 हज़ार 504 पदों की पूर्ति के लिए इंदौर संभाग से सबसे अधिक 47 हज़ार 116 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन में 38 हज़ार 601 सहायिका के पद और 8 हज़ार 515 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन प्राप्त हुए है।
  • जबलपुर संभाग से कुल 44 हजार 258 आवेदन में से 34 हजार 317 सहायिका के और 9 हजार 941 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के आवेदन प्राप्त हुए है।
  • सागर संभाग से 33 हज़ार 513 में से सहायिकाओं के पद के लिए 27 हज़ार 857 और कार्यकर्ता के लिए 5 हज़ार 656 आवेदन आए है।
  • भोपाल में कुल 28 हज़ार 850 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें सहायिका के पद के लिए 22 हजार 397 और कार्यकर्ता के लिए 6 हज़ार 453 आवेदन प्राप्त हुए है।
  • रीवा से 28 हज़ार 519 कुल आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 23 हज़ार 831 आवेदन सहायिका के और 4 हज़ार 688 आवेदन कार्यकर्ता के लिए प्राप्त हुए है।
  • ग्वालियर संभाग के 28 हज़ार 413 आवेदनों में सहायिका के 22 हज़ार 73 और कार्यकर्ताओं के 6 हज़ार 340 आवेदन प्राप्त हुए है।
  • उज्जैन संभाग से कुल 24 हजार 159 आवेदनों में से सहायिका के 18 हज़ार 711 और कार्यकर्ता के 5 हज़ार 448, चम्बल संभाग के कुल 14 हज़ार 829 आवेदनों में 12 हज़ार 343 सहायिका के और 2 हज़ार 486 आवेदन कार्यकर्ता के पद के लिए प्राप्त हुए है।
  • शहडोल संभाग से कुल 10 हज़ार 406 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 7 हज़ार 291 सहायिका और 3 हजार 115 कार्यकर्ता के पद के लिए प्राप्त हुए है।
  • नर्मदापुरम से सहायिका के पद के लिए 7,001 और कार्यकर्ता के लिए 3088 कुल 10 हज़ार 89 आवेदन प्राप्त हुए है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News