CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीएसआईआर यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन 9 दिसंबर को जारी कर दिया है। सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के तहत अवार्ड ऑफ जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की पात्रता चेक की जाएगी। इसके अलावा पीएचडी पाठ्यक्रम दाखिले में भी पात्रता निर्धारित की जाएगी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट का शेड्यूल (CSIR UGC NET December Schedule)
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। 1 से लेकर 2 जनवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खुला रहेगा। आवेदन पत्र में सुधार का अवसर उम्मीदवारों को दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2025 के बीच में होगा।
परीक्षा के बारे में (CSIR UGC NET Exam Details)
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जिसकी अवधि 180 मिनट यानी 3 घंटे होगी। बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हिंदी और इंग्लिश दोनों ही माध्यम में पेपर उपलब्ध होंगे। पाँच पेपर शामिल होंगे- केमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, लाइफ साइंसेस, मैथमेटिकल साइंसेस, फिजिकल साइंसेज।
ऐसे करें आवेदन (Steps to Apply)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर Registration/Login के लिंक पर क्लिक करें।
- नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र को भरें। जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।