CG Police Recruitment: पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्सटेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार से छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीजी पुलिस की तरफ से आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
सीजी पुलिस की तरफ से शुरु भर्ती प्रक्रिया के तहत 6000 कॉन्स्टेबल के पदों को भरा जाएगा। जिनमें से सबसे अधिक कॉन्सटेबल (जीडी) के 5000 पद हैं बाकी के कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पद हैं। ट्रेड्समैन में खलासी, धोबी, कुक, मोची, चालक जैसे कई पद शामिल हैं।
योग्यता
सीजी पुलिस की तरफ से जारी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास होनी चाहिए। वहीं एससी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार सीजी पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
उम्र
सीजी पुलिस में कॉन्स्टेबल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित की गई है। इसी के साथ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
सीजी पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा जैसे चरणों से गुजरना होगा।
आवेदन शुल्क
सीजी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
वेतनमान
वेतनस्तर 4 के तहत प्रारंभिक वेतन 19,500 रुपए दिया जाएगा।