Thu, Dec 25, 2025

Army Medical Corps Vacancy 2022 : आर्मी मेडिकल कोर में निकली भर्ती

Written by:Amit Sengar
Published:
Army Medical Corps Vacancy 2022 : आर्मी मेडिकल कोर में निकली भर्ती

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। आर्मी मेडिकल कोर ने Barber, Cook & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार आर्मी मेडिकल कोर (Army Medical Corps Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…Economic Survey 2022: आर्थिक वृद्धि दर 8 से 8.5% रहने की उम्मीद

पदों के नाम एवं संख्या – 47 पद
नाई – 19
चौकीदार – 04
कुक – 11
एलडीसी – 02
धोबी – 11

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10th/ 12th या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…MP News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी तक रद्द, ये ट्रेनें भी कैंसिल, देखें शेड्यूल-रूट

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, स्किल टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…MP Transfer : राज्य शासन ने इस अधिकारी को दी नई जिम्मेदारी

आवेदन प्रक्रिया -इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा।

पता – कमांडेंट, AMC सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ (यूपी) – 226002.

आवेदन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।