Assam Rifles Recruitment: सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। असम राइफल्स की तरफ से टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 19 नवंबर 2023 तक चलेगी।
कुल पद- 161
योग्यता
असम राइफल्स की तरफ से जारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 23 साल
साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार असम राइफल्स द्वारा जारी अधिसूचना को पढ़ लें।
चयन प्रक्रिया
असम राइफल्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पीईटी/पीएमटी, स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफेकशन और मेडिकल टेस्ट चरणों के जरिए होगा।
आवेदन शुल्क
असम राइफल्स की तरफ से शुरु सभी श्रेणी समूह बी पदों के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। जबकि सभी श्रेणी समूह सी पदों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। वहीं एससी, एसटी, महिला, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए छूट दिया गया है।
वेतन
असम राइफल्स द्वारा शुरु भर्ती प्रक्रिया में चयन हुए अभ्यर्थियों को 18,000 रुपए से लेकर 69,100 रुपए के बीच वेतन मिलेगा।