आर्मी स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रोसेस

AWES Recruitment 2023: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने कई पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन करने की आज यानी 12 सितंबर अंतिम तारीख है।

AWES Recruitment 2023: आर्मी स्कूल में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी के कई पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने का आज अंतिम अवसर है। जी हां इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर इन पदों की जानकारी ले सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसके द्वारा आवेदन भी भरा जा सकता है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अब तक इसका आवेदन नहीं किया है उनके लिए आज यानी 12 सितंबर के दिन अंतिम अवसर है। वैसे तो इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर थी लेकिन इसे बढ़ा कर 12 सितंबर कर दिया गया है। चलिए जानते हैं योग्यता और आवेदन करने की प्रक्रिया –

आवेदन करने की प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन अगर उम्मीदवार करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा। उसके बाद वहां दी गई डायरेक्ट लिंक जिस पर लिखा होगा फॉर रजिस्ट्रेशन क्लिक हियर पर क्लिक करना होगा। उसके बाद न्यू कैंडिडेट में जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां कई सारी जानकारियां मांगी जाएगी। जिन्हें आपको सावधानी के साथ भरना है, क्योंकि आज अंतिम तारीख है इस वजह से फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होना चाहिए नहीं तो फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक बार फॉर्म भरने के बाद उसे अच्छे से चेक कर ले फिर ही जमा करें।

अन्य जानकारी

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें बता दे इन पदों के लिए आपको ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट इंटरव्यू टीचिंग स्किल्स और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के मूल्यांकन के आधार पर ही बुलाया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट 30 सितंबर और 1 अक्टूबर के दिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को कट ऑफ दिया जाएगा जो उम्मीदवार इस परीक्षा में कट ऑफ पर करेंगे, उन्हें ही अगली प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।