Bank Jobs 2024: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने हाल स्केल II, III, IV, V और VI ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 26 जुलाई तक ऑफलाइन मोड मवं आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या कुल 195 है। जिसमें से डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए एक, चीफ मैनेजर के लिए 38, सीनियर मैनेजर के लिए 35, मैनेजर के लिए 105 , असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 6 और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए 10 पद खाली हैं।
योग्यता
विभिन्न पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। स्केल दो स्केल मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों का रिस्क मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स के साथ के 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने डिप्लोमा, एलएलबी, CA, सीएमए, सीएफए, डिग्री, BE/बीटेक, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा के लिए भर्ती निकली है। योग्यता के संवबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा
मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा 35 वर्ष है। वहीं डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 45 वर्ष, चिद मैनेजर के लिए 40 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 45 वर्ष और सीनियर मैनेजर के लिए 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू या डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और जनरल के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपए है। वही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए हैं। उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट मोड में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को सही पते पर भेजना होगा। “Application for the Post of ……….Project 2024-25” लिखकर “जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, एच.आर.एम डिपार्मेंट, हेड ऑफिस , “लोकमंगल”, शिवाजी नगर, पुणे 411005 पर भेजें।