Bank Jobs 2024: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए बेहतरीन अवसर सामने आया है। केरल राज्य को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में क्लर्क और ऑफिस अटेंडेंट के 479 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। क्लर्क (Cashier) के लिए 230 और ऑफिस अटेंडेंट के लिए 249 पद खाली है।
योग्यता और आयु सीमा
क्लर्क पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कॉमर्स में ग्रेजुएशन या आर्ट्स में मास्टर्स की डिग्री होनी अनिवार्य है। ऑफिस अटेंडेंट के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। जनरल कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और सोसाइटी कैटेगरी के लिए 50 वर्ष तय की गई है। योयता और आयु सीमा से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कितना मिलेगा वेतन?
बैंक क्लर्क पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 20,280 रुपए से लेकर 54,720 रुपए तक वेतन देगा। ऑफिस अटेंडेंट के लिए वेतन 16,500 रुपये से लेकर 44,050 रुपए होगा।
ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट thulasi.psc.kerala.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करने से पहले गाइडलाइंस को जरूर पढ़ें।
- नए यूजर्स सबसे पहले “Sign In” करें। उसके बाद “Log In” करें।
- आवेदन पत्र में सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें। शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
ऐसे देखें नोटिफिकेशन
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसके लिए www.keralapsc.gov.in पर जाएं। “Recruitment” सेक्शन में “Notification” के लिंक पर क्लिक करें। Advertisement नंबर 63/2024, 64/2024, 65/2024 और 66/2024 को चेक करें।