बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते है अप्लाई, जानें डिटेल्स

बीओबी भर्ती 2025 के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

Pooja Khodani
Published on -

Bank of Baroda Recruitment 2024-25: बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके आवेदन की लास्ट डेट आज 17 जनवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in है। उम्मीदवारों की नियुक्ति BOB के विभिन्न शाखाओं में एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, डेवलपर समेत विभिन्न पदों पर होगी।

MP

BANK OF BARODA JOB VACANY

कुल पद: 1267

आयु सीमा: निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 24 साल और अधिकतम 34 वर्ष है। एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 26 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।

योग्यता: एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर के पद पर किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उनके पास बैंक या एनबीएफसी सेक्टर में एग्री लैंडिंग के सेल्स एक्टिविटी में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है।

चयन प्रक्रिया: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन/पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन में शामिल हो पाएंगे।

परीक्षा पैटर्न: परीक्षा कुल 225 अंकों की होगी, इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी। हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में एग्जाम आयोजित होगा। रीजनिंग, इंग्लिश भाषा, क्वांटिटी एप्टिट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे।

कैसे करें आवेदन ?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
  • करियर टैब के तहत ‘Current Opportunities’ पर क्लिक करें।
  • विभिन्न विभागों में नियमित आधार पर पेशेवरों की भर्ती के अंतर्गत “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News