Bank of Maharashtra Recruitment 2024: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस संबंध में बैंक ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या कुल 600 है। जिसमें से जनरल के लिए 305, ईडब्ल्यूएस के लिए 51, ओबीसी के लिए 131, एसटी के लिए 48 और एससी के लिए 65 पद खाली है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, बिहार चंडीगढ़ समेत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। सबसे ज्यादा रिक्त पद महाराष्ट्र में, वैकेंसी की संख्या 279 है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (Bank Jobs 2024)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें लोकल भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए। लिखित, रीडिंग और स्पीकिंग प्रोफिशिएंसी चेक की जाएगी। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग और वेतन (Bank of Maharashtra Vacancy 2024)
उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों का चयन 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल फिटनेस की जांच भी होगी। ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष होगी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग चलेगी। नियुक्ति के बाद 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। भर्ती से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
।
ऐसे करें आवेदन (How to apply?)
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं। “Career” टैब में “करंट ओपनिंग” के लिंक पर क्लिक करें उसके बाद। अब “ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर इंगेजमेंट का अप्रेंटिस अंडर अप्रेंटिस एक्ट 1961, प्रोजेक्ट 2024-25” के लिंक पर क्लिक करें। “अप्लाई ऑनलाइन” के ऑप्शन को चुनें। नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। उसके बाद आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। सभी जानकारी को वेरीफाई जरूर करें। क्योंकि बाद में कोई भी बदलाव करने का विकल्प नहीं रहेगा। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। उसके बाद कंप्लीट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर आप अपने पास रख सकते हैं।
Bank of Maharashtra Recruitment