नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC Recruitment 2022) ने बेसिक टीचर ग्रुप ए (ट्यूटर और सीनियर रेजिडेंट) पदों के लिए 34 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 से शुरू होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।
Shivpuri Road Accident: मजदूरों से भरा लोडिंग ऑटो पलटा, 4 की मौत, 15 घायल
ये पद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत अगरतला शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं जीबी पंत अस्पताल के विभिन्न विभागों के लिए भरे जाएंगे। TPSC की आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।
TPSC Recruitment 2022
कुल पद-34
पदों का विवरण
- एनाटॉमी-01
- फिजियोलॉजी-02
- बायोकेमिस्ट्री-02
- पैथोलॉजी-02
- माइक्रोबायोलॉजी-01
- फार्माकोलॉजी-01
- फोरेंसिक मेडिसिन-02
- सामुदायिक चिकित्सा-02
- जनरल एमडीडिसीन-03
- श्वसन चिकित्सा -01
- त्वचाविज्ञान-01
- बाल रोग-02
- सामान्य सर्जरी -02
- हड्डी रोग -02
- ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी-01
- ऑप्थल्मोलॉजी-01
- ओबस्ट। और Gynae OBG -02
- रेडियोडायग्नोसिस-01
- एनेस्थिसियोलॉजी-02
- पीएमआर-01
- रेडियोथेरेपी -01
- ब्लड बैंक-01
योग्यता- उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिसीप्लीन में पोस्ट ग्रेजुएट (MD/MS/DNB) की डिग्री होनी चाहिए।
आयुसीमा- उम्मीदवारों की आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक रिसर्च परफॉर्मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान-नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी ₹15600/- से ₹39100/- तक प्रति माह होगी ।