Belfast Photo Festival 2024 : एक फोटो की मदद से जीत सकते हैं 2.12 लाख, जल्द करें अप्लाई

Amit Sengar
Published on -
photo competitions

Belfast Photo Festival 2024 : अगर आपको फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है तो यह प्रतियोगिता आपके लिए अच्छी साबित होगी बता दें कि बेलफास्ट फोटो फेस्टिवल हर साल आयोजित होने वाला फोटोग्राफी का इंटरनेशनल फेस्टिवल है। इसका अगला एडिशन उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में 30 जून 2024 को आयोजित होगा।

योग्यता

इस प्रतियोगिता में 16 साल से अधिक उम्र के नए व अनुभवी फोटोग्राफर्स भाग ले सकते हैं। इसमें किसी भी थीम पर फोटोज भेजी जा सकती है। इसमें परफॉर्मेंस पेंटिंग और म्यूजिक को भी फोटोज भेजी जा सकती है। इसमें सिंगल फोटो के अलावा 15 फोटोज तक की फोटो बुक भी भेजी जा सकती है। फोटो बुक की पीडीएफ का लिंक भेजना जरूरी है। इसमें हर फोटो को 29 यूरो (2653 रुपए) की एंट्री फीस लगेगी। फोटोज को इंटरनेशनल फोटोग्राफी एक्सपर्ट्स ज्यूरी द्वारा जज किया जाएगा।

क्या मिलेगा

इसमें स्पॉटलाइट अवार्ड की विजेता को 2321 यूरो (2.12 लाख रुपए) का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा रॉयल फोटोग्राफिक समिति की 1 साल की मेंबरशिप से भी दी जाएगी। साथ ही अब्रिज्ड एडिटोरियल अवॉर्ड के विजेता की फोटो को अब्रिज्ड मैगजीन के फेस्टिवल इश्यू में पब्लिश किया जाएगा। वहीं एस्थेटिका एडिटोरियल अवॉर्ड के विजेता की फोटो को एस्थेटिका इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर मैगजीन में प्रकाशित किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 तक है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News