MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सरकारी नौकरी: BEML ने निकाली 243 पदों पर भर्ती, 12 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन 

Published:
बीईएमएल ने 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो चुका है। 10वीं से लेकर एमबीए कैंडीडेट्स फॉर्म भर सकता हैं। योग्यता पोस्ट पर निर्भर करेगी। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?
सरकारी नौकरी: BEML ने निकाली 243 पदों पर भर्ती, 12 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन 

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है। बीईमएल ने कई पदों पर भर्ती (BEML Recruitment 2025) निकाली है।  जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bemlindia.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क, सिलेक्शन प्रोसेस, पात्रता, आयु सीमा और अन्य जानकारी होनी चाहिए। इसलिए अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

रिक्त पदों की संख्या कुल 243 है। जिसमें से मैनेजर लेवल पोस्ट के लिए 26, मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए 100, सिक्योरिटी एंड फायर गार्ड के लिए 56, स्टाफ और नर्स फार्मासिस्ट के लिए 14 और नॉन एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा और आईटीआई के लिए 46 पद खाली हैं।

आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भुगतान से छूट प्रदान की गई है। फीस पेमेंट केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

कौन भर सकता है फॉर्म?

मैनेजमेंट ट्रेनिंग पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधी क्षेत्र में फुल टाइम इंजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 29 साल है। नॉन  एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 29 वर्ष है। स्टाफ नर्स पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग या एसएसएलसी के साथ नर्सिंग एंड मिड व्हाइफ में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।

फार्मासिस्ट पद के लिए पीयूसी (10+2) और फुल टाइम डिप्लोमा इन फार्मेसी वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिक्योरिटी गार्ड एंड फायर सर्विस पर्सनल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी है। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 29 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया और वेतन

चयन प्रक्रिया पोस्ट पर निर्भर करता है। सिलेक्शन प्रोसेस में अलग-अलग चरण शामिल होंगे। जिसमें शॉर्ट लिस्टिंग/लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल है। इसे संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

मैनेजमेंट ट्रेनिंग पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर नियुक्ति के बाद 24,000 से लेकर 32,500 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी मिलेगी।

स्टाफ नर्स पद पर नियुक्ति के बाद 18,780 रुपये से लेकर 67,390 रुपये और फार्मासिस्ट को 16,900 से लेकर 60, 650 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। सिक्योरिटी गार्ड एंड फायर सर्विस पर्सोनेल पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 16,900 से लेकर 60,650 रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा। नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए न्यूनतम सैलरी 50,000 रुपये और अधिकतम 2,80,000 रुपये है।

बीईएमएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन यहाँ देखें