MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

BHEL Recruitment 2022: इन पदों पर निकली भर्ती, 14 फरवरी लास्ट डेट, जानें पात्रता-सैलरी पैकेज

Written by:Pooja Khodani
Published:
BHEL Recruitment 2022: इन पदों पर निकली भर्ती, 14 फरवरी लास्ट डेट, जानें पात्रता-सैलरी पैकेज

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  अगर सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) की राह देख रहे तो है तो यह खबर आपके काम की है।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL Recruitment 2022) ने वेल्डर के 75 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी।ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी और हार्ड कॉपी जमा करने आखिरी तारीख 17 फरवरी 2022 है। हालांकि दूर-दराज क्षेत्रों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए दो दिन का आतिरिक्त समय मिलेगा, ऐसे उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। भेल में वेल्डर पद पर भर्ती के लिए आवेदन भेल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bhelpswr.co.in पर जाकर करना है।

Government Jobs 2022: BHEL Recruitment 2022

कुल पद-75

पदों का विवरण

  • अनरिजर्वड: 37
  • अनुसूचित जाति: 11
  • एसटी: 03
  • ओबीसी: 18
  • ईडब्ल्यूएस: 06

योग्यता- उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ क्वालिफाइड बॉयलर वेल्डर सर्टिफिकेट होना चाहिए।भारतीय बॉयलर रेगुलेशंस, 1950 के मुताबिक योग्य बॉयलर वेल्डर का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए, इन पदों के लिए मिनिमम 2 साल का अनुभव जरूरी है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा।

वेतनमान- जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें 37,500 रुपये का वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है।एग्जामिनेशन फीस का पेंमेंट डिमांड ड्राफ्ट के जरिए कर सकते हैं, जो कि भेल, पीएसईआर के फेवर में हो. वहीं डिमांड ड्राफ्ट नागपुर में देय (payable) होना चाहिए या यूपीआई: BHELNAGPUR@SBI

यहां भेजें दस्तावेज

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट bhelpswr.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड हार्ड कॉपी भेजनी होगी यानि वेल्डर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट इस पते पर भेजें।  इसका पता है सीनियर डिप्टी मैनेजर (एचआर) भेल, पावर सेक्टर वेस्टर्न रीजन, श्री मोहिनी कॉम्प्लेक्स, 345 किंग्सवे, नागपुर – 440001। इन डॉक्यूमेंट्स को भेजने की लास्ट डेट 17, फरवरी 2022 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 01 फरवरी, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की हार्ड कॉपी की अंतिम तिथि: 17 फरवरी, 2022
  • भेल वेल्डर भर्ती 2022 सलेक्शन प्रोसेस: सलेक्शन शैक्षणिक योग्यता या स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।