BHEL Recruitment 2024: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड रामचंद्रपुरम हैदराबाद में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है 13 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन ऑफिशियलल वेबसाइट https://hpep.bhel.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 100 है। जिसमें फिटर के लिए 20, मशीनिस्ट के लिए 40, टर्नर के लिए 26 और वेल्डर के लिए 14 पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 60 मिनट का समय है दिया जाएगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी एग्जाम 24 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप की अवधि 1 साल है।
शैक्षणिक योग्यता (BHEL Trade Apprentice Vacancy 2024)
ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों का 10वीं में न्यूनतम अंक 60% और एससी-एसटी का 55% होना चाहिए। नेशनल कौंसिल ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग से आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit)
निर्धारित आयु सीमा 1 सितंबर 2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के तहत एससी/ एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन (How to apply for BHEL Recruitment?)
- सबसे पहले अप्रेंटिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर ऑफिशियलल वेबसाइट https://hpep.bhel.com/ पर जाएं।
- होमपेज पर ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण 2024-25 के लिंक पर क्लिक करें।
- अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र को सही से भरें। दस्तावेजों और फोटो को सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में इसका एक प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।