भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। 19 जून को होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 (State Service and Forest Service Preliminary Examination- 2021) को लेकर नई अपडेट सामने आई है। अनूपपुर के बाद शिवपुरी जिले के एक परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन हुआ है।
Bank Holiday: 15 से 30 जून के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ये काम हो सकते है प्रभावित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजन दिनांक 19 जून 2022 को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो सत्रों में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। उक्त परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में शिवपुरी जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 34/10 st.benedict school, भारती विद्यालय रोड, शिवपुरी गलती से ग्वालियर रोड, जीवन ज्योति आश्रम प्रिंट हो गया है। अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित समस्त उम्मीदवार St. benedicts school शिवपुरी पर ही उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजन दिनांक 19 जून 2022 को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो सत्रों में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। उक्त परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में शहडोल जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 34/12 st.Jude CM Higher Secondary Singhpur Road शहडोल गलती से Gortara प्रिंट हो गया है। अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित समस्त उम्मीदवार st.Jude CM Higher Secondary Singhpur Road शहडोल पर ही उपस्थित रहे।
MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, शिक्षक- कर्मचारियों समेत 11 निलंबित, 80 का वेतन काटा
इससे पहले आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में अनूपपुर जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 48/07 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर गलती से jaithari Area प्रिंट होने की सूचना दी गई थी। अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित समस्त उम्मीदवार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर पर ही उपस्थित रहे।वही आयोग द्वारा 10 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दी है।उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए संभागीय पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सतर्कता अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
State Service and Forest Service Preliminary Examination- 2021
- राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजन दिनांक 19 जून 2022 को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो सत्रों में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा।
- मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 में 283 पदों के लिए 3.55 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।इसमें 91 पद अलग-अलग वर्गों के लिये आरक्षित हैं। विज्ञापन की सारी शर्तें पहले जैसे ही रहेगी।
- राज्य सेवा की अगले महीने आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए 52 जिला मुख्यालयों में करीब 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे।
- मध्य प्रदेश के सभी जिला एवं संभागीय मुख्यालयों में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे सामान्य अध्ययन और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से सामान्य अभिरुचि परीक्षा का होगा।
- पहली शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे रहेगा एवं परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। दूसरी शिफ्ट का रिर्पोटिंग टाइम 1:45 रहेगा एवं परीक्षा का समय दोपहर 2:15 से 4:15 तक होगा जिसमें जनरल एप्टीट्यूड का टेस्ट होगा।
- एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा,जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।पेपर 1 से जनरल साइंस, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, पॉलिटी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।पेपर-2 में कंप्रीहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल, लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न आएंगे।