भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का आखरी मौका है। MPPSC, NHM MP NHM MP, CEDMAP और BU University में अलग अलग पदों पर कुल 322 पदों पर भर्ती निकली है, जिसकी लास्ट डेट नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार नीचे दी गई जानकारी पढ़कर आवेदन कर सकते है।
MPPSC Recruitment 2022
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई है। । आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in और mppsc.com पर विजिट करें।
कुल पद-44
पदों का विवरण-
- भौतिकी के लिए 15।
- रसायन विज्ञान के लिए 16।
- जीव विज्ञान के लिए 13 पद।
योग्यता-
- अभ्यर्थी के पास साइंटिफिक ऑफिसर फिजिक्स पोस्ट के लिए, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस में MSC की डिग्री कम से कम सेकेंड क्लास के साथ या फिर MCA या फोरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री होना जरूरी है।
- भौतिकी में ऑनर्स के साथ BSC स्तर पास होना आवश्यक है।
- रसायन विज्ञान के वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास सेकेंड डिविजन से पास की हुई कैमिस्ट्री या फोरेंसिक साइंस की डिग्री होनी चाहिए।
- जीव विज्ञान के वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास बॉटनी, जूलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स या फोरेंसिक साइंस में से किसी एक में MSC की डिग्री होनी चाहिए, जो उसने सेकेंड डिविजन से पास की हो।
- अभ्यर्थी के पास बॉटनी, जूलॉजी और केमिस्ट्री विषयों के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान- इसके लिए वेतनमान 56 हजार 100 रुपए से 1 लाख 77 हजार 500 प्रति माह तय किए गए हैं।
CEDMAP Recruitment 2022
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अधीन उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) ने सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 145 पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी आवेदन की लास्ट डेट आज 4 मई है। ध्यान रहे यह अनुबंध आधार पर पूर्णतः अस्थाई तौर पर नियुक्ति है।शैक्षणिक योग्यता के पश्चात POST QUALIFICATION कार्य अनुभव ही मान्य होंगे। केवल WWW.CEDMAPJOBS.COM द्वारा प्राप्त आवेदन ही मान्य होंगे। अस्थाई पदों की सेवा अवधि संबंधित विभाग से अनुबंध अनुसार आवेदकों पर बाध्य होगी।
कुल पद-145
पदों का विवरण-
सिविल इंजीनियर (130 पद)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (15 पद)
योग्यता–
सिविल इंजीनियर- मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में बी.ई./ बी.टेक. । कम से कम 3 साल का भवन निर्माण का कार्य अनुभव या सिविल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा। न्यूनतम 5 वर्ष भवन निर्माण के कार्य अनुभव। सडक निर्माण, इरिगेशन, डेम निर्माण आदि का कार्य अनुभव मान्य नहीं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में बी.ई./बी.टेक. तथा कम से कम 3 साल का भवन निर्माण के आंतरिक एवं बाह्य इलेक्ट्रिकल कार्य का अनुभव या इलेक्ट्रिकल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के साथ कम से कम 5 साल का भवन निर्माण के आंतरिक एवं बाह्य इलेक्ट्रिकल कार्य का अनुभव।
चयन प्रक्रिया-चयनित अभ्यार्थियों को आवश्यकतानुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर विभिन्न चरणों में नियुक्त किया जाएगा।साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट अभ्यार्थियों के विज्ञापन अनुसार वांछित अनुभव होने पर बी.ई./ डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जावेगी।योग्य आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उनकी मेरिट लिस्ट के आधार पर आमंत्रित किया किया जायेगा जिसकी मार्किंग मेट्रिक्स www.cedmapjobs.com पर उपलब्ध है।
सैलरी- 25000 से ऊपर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।
BU Recruitment 2022
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतल्लाह यूनिवर्सिटी (BU Recruitment 2022) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत 20 अलग अलग विषयों के लिए 49 पदों पर भर्ती निकाली गई है।इच्छुक उम्मीदवार बीयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है।
- 49 टीचिंग में प्रोफेसर के 13, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पद शामिल है। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 4-4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
- विज्ञापन के अनुसार, बीयू ने 2 नॉन-टीचिंग पद, 1 लाइब्रेरियन और 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए भी आवेदन मांगा है, ये दोनों सीटें अनारक्षित हैं।
- टीचिंग पदों में सबसे ज्यादा 5 मैनेजमेंट विषय के लिए आवेदन बुलाए गए हैं।इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरकर डाउनलोड करना है।
- आवेदन पत्र भी डाउनलोड करना है। रजिस्ट्रेशन फाॅर्म की कॉपी को आवेदन पत्र के साथ डाक के जरिए 5 मई तक विवि को भेजना होगा।
MP NHM Recruitment 2022
कुल पद-82
पदों का विवरण
- अर्ली संविदा इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेटर के 44 पद।
- संविदा ऑडियोलॉजिस्ट के 38 पदों ।
आवेदन की तिथि-इन पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन होगी। केंडिडेट्स 11 मई तक इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा-उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान- उम्मीदवारों को 15 से 20 हजार के बीच वेतन दिया जाएगा।
योग्यता-अलग अलग पदों के अलग अलग योग्यता रहेगी।
Link- http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/Vacancy/20220331174245042_Advertisement.pdf