नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है।एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 की परीक्षा 2022 (SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022)सोमवार से शुरू होगी। यह परीक्षा 1 अगस्त से पांच अगस्त तक ऑनलाइन मोड में होगी। इसके तहत सेलेक्शन पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में टेक्नीकल और नान टेक्नीकल के रिक्त 2065 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है, उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे परीक्षा से 3 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।वेबसाइट पर जारी प्रवेश पत्र में वह परीक्षा केंद्र का शहर, तिथि और शिफ्ट जान सकते हैं। केंद्र की जानकारी परीक्षा से तीन दिन पहले एसएससी की वेबसाइट पर दी जाएगी, तभी वह प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं, उसका लिंक भी जारी कर दिया गया है।
आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 का विज्ञापन 12 मई 2022 को जारी किया था। 13 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके तहत टेक्नीकल और नान टेक्नीकल के 2065 पदों पर भर्ती होगी। इसमें से 915 पद अनारक्षित हैं, जबकि 599 पद ओबीसी, 248 पद एससी, 121 पद एसटी और 182 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
MP: लापरवाही पर SP का एक्शन, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सहायक और चौकीदार भी निलंबित, 2 पर FIR
मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 40 केंद्रों पर 1,89,022 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा चार शिफ्ट में सुबह 9 से 10, 11:45-12:45, 2:30 से 3:30 और 5:15 से 6:15 बजे तक कराई जाएगी।एसएससी चयन पोस्ट परीक्षा मैट्रिक पास, उच्च माध्यमिक और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए तीन स्तर पर अलग-अलग आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस चेक कर सकते हैं। परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड बहुवैकल्पिक प्रश्न आधारित होगी।
यूपी में आगरा के चार केंद्रों पर 17931, बरेली एक केंद्र 8927, कानपुर छह केंद्र 28298, लखनऊ छह केंद्र 21309, मेरठ दो केंद्र 12476, प्रयागराज दो केंद्र 9592 व वाराणसी के सात केंद्रों पर 31224 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।बिहार के आरा जिले में एक केंद्र पर 3139, भागलपुर एक केंद्र 7472, मुजफ्फरपुर तीन केंद्र 15530, पटना छह केंद्र 32393 और पूर्णिया के एक केंद्र पर 731 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।