MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भारतीय मानक ब्यूरो ने निकाली 160 पदों पर भर्ती, 9 मई तक भरें फॉर्म, नहीं लगेगी कोई फीस, 75,000 रुपये तक वेतन, जानें डिटेल 

Published:
Last Updated:
बीआईएस ने 150 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। नियुक्ति के बाद वेतन भी अच्छा मिलेगा। अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?
भारतीय मानक ब्यूरो ने निकाली 160 पदों पर भर्ती, 9 मई तक भरें फॉर्म, नहीं लगेगी कोई फीस, 75,000 रुपये तक वेतन, जानें डिटेल 

भारतीय मानक ब्यूरो ने कसलटेंट पदों पर भर्ती (BIS Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 9 मई 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस संबंध में बीआईएस ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है, आवेदन करने से पहले इसे पढ़ने की सलाह दी जाती है।

रिक्त पदों की संख्या 160 है। उम्मीदवारों की नियुक्ति आयुष, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रीकल्चर फूड, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, कॉस्मेटिक, मेटालर्जी, वॉटर रिसोर्स, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में कंसलटेंट पदों पर होगी। फॉर्म भरने के  किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि यह नियुक्ति 1 साल की अवधि के लिए अनुबंध पर है।

कौन भर सकता है फॉर्म?

विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक/ एमटेक/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/पीएचडी डिग्री होल्डर्स फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव भी होना निर्धारित। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया और वेतन

सबसे पहले सभी आवेदनों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव और आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को देखते हुए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन, इंटरव्यू आदि के लिए बुलाया जाएगा। नियुक्ति के बाद पुलिस सत्यापन किया जाएगा। मेडिकल फिटनेस की जांच भी की जाएगी। कंसलटेंट पद पर नियुक्ति के बाद 1 साल के लिए 75000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर” करियर ऑपच्यरुनिटी” के टैब में जाकर “भर्ती विज्ञापन” के ऑप्शन को चुनें।
  • स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। अब कंसलटेंट भर्ती  के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी या ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करके बीआईएस अकाउंट क्रिएट करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन पत्र को जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर उम्मीदवार अपने पास रख सकते हैं।
Full-Advt-Consultant-Hindi-English-01-2025