पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती (BOB Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है। बीओबी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एप्लीकेशन फीस इत्यादि जानकारी दी गई है। उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले अधिसूचना देखने की सलाह उम्मीदवारों को दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या 146 है। सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 101, टेरिटरी हेड के लिए 17, वेल्थ स्ट्रैटेजिक के लिए 18, ग्रुप हेड के लिए चार, प्राइवेट बैंकर रेडियंस प्राइवेट के लिए तीन, डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर, प्रोडक्ट हेड प्राइवेट बैंकिंग और पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट के लिए एक-एक पद खाली हैं।

कौन भर सकता है फॉर्म?
उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के साथ-साथ रेगुलेटरी सर्टिफिकेशन वांछित है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एक से लेकर 12 साल तक का अनुभव होना चाहिए। एक्सपीरियंस की अवधि पोस्ट पर निर्भर करती है। डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के लिए अधिकतम 57 वर्ष है। अन्य पदों के आयु सीमा कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। कैंडिडेट को शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस और इंटरव्यू के लिए योग्यता अंक बैंक द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
इतनी है फीस
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है। इसके अलावा टैक्स और पेमेंट गेटवे चार्जेस का भुगतान भी करना पड़ेगा।