पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च यानी आज से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशिफल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर 23 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन (BOI Recruitment 2025) भी जारी हो चुका है, फार्म भरने से पहले उम्मीदवारों को इसे पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 180 है। चीफ मैनेजर के लिए 21 और सीनियर मैनेजर के लिए 85 पद खाली हैं। लॉ ऑफिसर और मैनेजर के लिए कुल 74 वैकेंसी है। उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक के विभिन्न ब्रांच में होगी। जरूरत के हिसाब से बैंक रिक्त पदों की संख्या में बदलाव कर सकता है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।

कौन कर सकता है आवेदन?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक और अन्य संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ बीई/ बीटेक/एमसीए/ एमएससी डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इकोनॉमिस्ट क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स या इकोनॉमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा 2 से 8 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
चीफ मैनेजर के पद के लिए निर्धारित आयु सीमा 28 वर्ष से लेकर 45 वर्ष है। सीनियर मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। लॉ ऑफिसर और मैनेजर पद के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नियुक्ति के बाद 64,820 रुपये से लेकर 1,20,940 रुपये वेतन हर महीने मिलेगा। सैलरी पोस्ट पर निर्धारित होगी। सबसे अधिक वेतन चीफ मैनेजर की होगी। वहीं सबसे कम वेतन मैनेजर और लॉ ऑफिसर को मिलेगा।
ADVT-SPECIALIST-OFFICER-2024-25-1-NOTICE-DATE-01.01.2025-1