MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सरकारी नौकरी: BPNL ने निकाली बंपर भर्ती, 12981 पद रिक्त, 11 मई तक भरें फॉर्म, जान लें पात्रता, चयन प्रक्रिया और फीस 

Published:
बीपीएनएल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं? 
सरकारी नौकरी: BPNL ने निकाली बंपर भर्ती, 12981 पद रिक्त, 11 मई तक भरें फॉर्म, जान लें पात्रता, चयन प्रक्रिया और फीस 

भारतीय पशुपालननिगम लिमिटेड ने मुख्य परियोजना अधिकारी, पंचायत पशु सेवक, जिला विस्तार अधिकारी और तहसील विकास अधिकारी पदों पर भर्ती (BPNL Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 11 मई 2025 तक भर सकते हैं।

इस संबंध में बीपीएनएल ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसे पढ़ने की सलाह सभी उम्मीदवारों को दी जाती है। मुख्य परियोजना अधिकारी के लिए सभी वर्गों को 1534 रुपये, जिला विस्तार अधिकारी के लिए 1180 रुपये, तहसील विकास अधिकारी के लिए 944 रुपये और पंचायत पशु सेवक के लिए 708 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

रिक्त पदों की संख्या

रिक्त पदों की संख्या कुल 12981 है। जिसमें से मुख्य परियोजना अधिकारी के लिए 44, जिला विस्तार अधिकारी के लिए 440, तहसील डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए 2121 और पंचायत पशु सेवक के लिए 10,376 पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, गुजरात समेत देश के 15 राज्यों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

कौन भर सकता है फॉर्म?

  • मुख्य परियोजना अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (एमबीए/सीए/सीएस/एमटेक) की डिग्री होनी चाहिए
  • जिला विस्तार अधिकारी के पद पर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं।
  • तहसील विकास अधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास और पंचायत पशु सेवक के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • मुख्य परियोजना अधिकारी- 40 से 65 वर्ष
  • जिला विस्तार अधिकारी- 25 से 40 वर्ष
  • तहसील विकास अधिकारी- 21 से 40 वर्ष
  • पंचायत पशु सेवक- 18 से 40 वर्ष

कितनी मिलेगी सैलरी?

नियुक्ति के बाद मुख्य परियोजना अधिकारी को 75000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। जिला विस्तार अधिकारी को 50 हजार रुपये, तहसील विकास अधिकारी को 40,000 रुपये और पंचायत पशु सेवक को 28500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा कुल 50 अंक की होगी। 30 मिनट का समय दिया जाएगा। कुल 50 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।  हिंदी, अंग्रेजी गणित, तार्किक क्षमता, दैनिक विज्ञान और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। कंप्यूटर को छोड़कर प्रत्येक सेक्शन में आठ प्रश्न शामिल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

vacancy230042025