Sun, Dec 28, 2025

BPSC Recruitment 2022 : 107 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
BPSC Recruitment 2022 : 107 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Recruitment 2022) को असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर चाहिए। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस नोटिफिकेशन के जरिए बिहार सरकार के शहरी विकास और आवास विभाग में 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

बिहार लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 अप्रैल 2022 है। बिहार सरकार की इस नौकरी के लिए इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदक अधिक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in की लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें 

1 – भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 15 मार्च 2022

2 – ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 06 अप्रैल 2022

3 – फ़ीस भुगतान की अंतिम तारीख – 06 अप्रैल 2022

ये भी पढ़ें – स्कूल-कॉलेज में हिजाब मामले में बड़ा फैसला, जानें हाईकोर्ट ने क्या कहा, कई जिलों में धारा 144

पद का नाम और संख्या 

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर – 107 पद

निर्धारित योग्यता

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग और जीआईएस/ मास्टर ऑफ प्लानिंग/ मास्टर इन टाउन प्लानिंग/ मास्टर इन रीजनल प्लानिंग/मास्टर इन अर्बन प्लानिंग/ मास्टर इन सिटी प्लानिंग/ मास्टर इन कंट्री प्लानिंग या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – Share Market : आज भी तेजी के साथ खुला बाजार, Sensex और Nifty में उछाल

निर्धारित आयुसीमा 

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए के पुरुष आवेदक की आयु 21 से 37 साल और महिला आवेदक की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए।

निर्धारित फीस 

सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये आवेदन फीस है जबकि एससी, एसटी और महिला आवेदक के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन  भुगतान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – शिवराज कैबिनेट बैठक सम्पन्न, कर्मचारियों का DA 11% बढ़ाने समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

चयन प्रक्रिया 

बिहार लोक सेवा आयोग असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा और उसी के आधार पर चयन होगा। इन पदों की भर्ती के लिए नियमानुसार आरक्षण प्रक्रिया लागू होगी।  चयनित आवेदक को बिहार सरकार के लेवल 7 के आधार पर वेतन दिया जायेगा।