सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती (BSF Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई यानी आज से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले सभी कैंडिडेट को एक बार अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसमें पात्रता, आयु सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस, एप्लीकेशन फीस और भर्ती से संबंधित अतिरिक्त जानकारी डिटेल में दी गई है।
रिक्त पदों की संख्या 3588 है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 3406 पद खाली हैं। जिसमें से जनरल के लिए 1325, ईडब्ल्यूएस के लिए 318, ओबीसी के लिए 932, एससी के लिए 548 और एसटी के लिए 283 पद रिजर्व किए गए हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 182 पद रिक्त हैं। जिसमें से जनरल के लिए 76, ईडब्ल्यूएस के लिए 14, ओबीसी के लिए 50, एससी के लिए 29 और एसटीके लिए 13 पद रिजर्व किए गए हैं।
इतनी है फीस
फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये+18% जीएसटी फीस का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला कैंडीडेट्स, बीएसएफ कर्मचारी और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। कुछ पदों के लिए एक वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। पहले चरण में पीएसटी/पीईटी और ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयन उम्मीदवार बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा अगला चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। फिर मेडिकल परीक्षण का होगा।
इतना मिलेगा वेतन
नियुक्ति के बाद 21700 से 69100 रुपये तक वेतन मिलेगा। ग्रेड पे 2000 रुपये होगा। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, डीए और अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://rectt.bsf.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर “Current Recruitment Opening” के सेक्शन में जाकर “कांस्टेबल ट्रेड्समैन” विज्ञापन के ऑप्शन पर जाएँ।
- अब “Apply Here” के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
- जरूरी दस्तावेज, फोटो हस्ताक्षर, सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को सही से भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें।





