MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

सरकारी नौकरी: BSF ने निकाली 391 पदों पर भर्ती, 4 नवंबर तक ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म 

बीएसएफ ने 10वीं पास युवाओं के लिए नई भर्ती का ऐलान है। 300 से अधिक पद खाली हैं। एप्लिकेशन लिंक जल्द ही एक्टिव होगा। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं और कितनी फीस लगेगी?
सरकारी नौकरी: BSF ने निकाली 391 पदों पर भर्ती, 4 नवंबर तक ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती (BSF Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 4 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https: //rectt.bsf.qov.in को विजिट करना होगा। अप्लाई करने से पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना अच्छे से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है। बता दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मानक के साथ स्पोर्ट्स योग्यता को भी पूरा करना होगा।

रिक्त पदों की संख्या कुल 391 है। जिसमें से पुरुषों के लिए 197 और महिलाओं के लिए 194 पद खाली हैं। फॉर्म भरने के लिए 159 रुपये शुल्क का भुगतान जनरल/ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को करना होगा। महिलाओं और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ जाएं।
  • दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ने के बाद आवेदन पत्र को भरें।
  • जरूरी शैक्षणिक योग्यता, स्पोर्ट्स और अन्य जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • जरूरी दस्तावेज या सर्टिफिकेट को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • शुल्क भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और वेतन 

आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होगा। किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए चुना जाएगा। नियुक्ति के बाद सातवें सीपीसी के पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21, 700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक वेतन अन्य भत्ते के साथ मिलेगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को एज लिमिट में छूट भी दी जाएगी। ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट मिलने वाली है। इसके अलावा पिछले दो वर्षों में उम्मीदवारों का नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में भाग लेना या कोई मेडल जीतना जरूरी होगा जरूरी होगा।

ये रहा नोटिफिकेशन 

1760334883