MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

RITES में अपरेंटिस के पदों निकली बंपर भर्ती, जानें योगता और जरूरी डिटेल्स

RITES में अपरेंटिस के पदों निकली बंपर भर्ती, जानें योगता और जरूरी डिटेल्स

RITES Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) की तरफ से अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई हैं।

कुल पद- 257

पदों का विवरण

RITES की तरफ से अपरेंटिस के कुल 257 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। जिसमें ग्रेजुएट अपरेंटिस (इंजीनियरिंग) के लिए 117 पद, ग्रेजुएट अपरेंटिस (गैर-इंजीनियरिंग) के लिए 43 पद डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 28 पद आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए 69 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

RITES की तरफ से जारी ग्रेजुएट अपरेंटिस (इंजीनियरिंग) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई या बीटेक की डिग्री, ग्रेजुएट अपरेंटिस (गैर इंजीनियरिंग) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीए, बीबीए, बीकॉम की डिग्री, डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों के लए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग से डिप्लोमा की डिग्री और आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

RITES में विभिन्न पदों पर अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

वेतन

RITES में ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के पास 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

RITES में अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए छूट प्रदान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।