SAIL में टेक्नीशियन के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आयु-पात्रता और जरूरी डिटेल्स

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से ऑपरेटर कम टेक्नीशियन और अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के कुल 110 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रीया 20 नवंबर 2023 से शुरू की जाएगी।

SAIL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की तरफ से राउरकेला स्टील प्लांट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। SAIL ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन और अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

SAIL में टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की तारीख 20 नवंबर 2023 से शुरू की जाएगी। जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 16 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

SAIL ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन और अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के कुल 110 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के 30 पद और अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के 80 पद शामिल हैं।

योग्यता

SAIL में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। जबकि अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों के पास 10वीं की डिग्री के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु-पात्रता

SAIL की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

आवेदन शुल्क

SAIL में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 650 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मदीवरों को 150 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

रात मे आते हे भूरे सपने ? तो अपनाए ये उपाय सर्दी – जुखाम ओर खांसी का रामबाण इलाज है ये मसाले जानिए तांबे की अंगूटी पहनने के फायदे सिंह राशि के जातक अनजान लोगों से रहें सावधान जाने आज का राशिफल