इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू (IBPS PO Interview) की तारीख घोषित कर दी है। भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण यानी इंटरव्यू का आयोजन किया 11 से 18 फरवरी को होगा। कॉल लेटर ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध हो चुके हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास कर ली है, वे रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करके कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंटरव्यू की तारीख और समय, इंटरव्यू का वेन्यू और ऐड्रेस, महत्वपूर्ण दिशा निर्देश और दस्तावेजों की लिस्ट शामिल होती है। इसमें दिए गए डॉक्यूमेंट को इंटरव्यू के दौरान ले जाना अनिवार्य होता है। उम्मीदवार 18 फरवरी 2025 तक कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होम पेज पर आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर कॉल लेटर नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
इस साल आईबीपीएस भर्ती परीक्षा के तहत कल 5888 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आईबीपीएस ने मुख्य परीक्षा के परिणाम 31 जनवरी 2025 को जारी किए थे और अब 3 फरवरी को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर उपलब्ध हो चुके हैं।