Fri, Dec 26, 2025

मीडिया स्टडीज के लिए विदेश जाने का कर रहे हैं प्लान? यह टॉप 3 यूनिवर्सिटी रहेंगी आपके लिए बेस्ट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Career Tips: अगर आप मीडिया की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। विदेश में मीडिया स्टडीज करने से आपको बेहतरीन शिक्षा मिलेगी और साथ ही आपको अलग-अलग देशों के मीडिया के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा।
मीडिया स्टडीज के लिए विदेश जाने का कर रहे हैं प्लान? यह टॉप 3 यूनिवर्सिटी रहेंगी आपके लिए बेस्ट

Career Tips: मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मांस कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की शिक्षा आवश्यक होती है। यदि आप विदेश में जाकर इस क्षेत्र में अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं और अपने करियर को एक नया दिशा देना चाहती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के लिए कुछ बेहतरीन विदेश के कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां से इस फील्ड में अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं और एक मजबूत करियर बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

पत्रकारिता की पढ़ाई करके छात्रों को मीडिया के अलग-अलग रूपों जैसे प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल मीडिया जो सोशल मीडिया के बारे में सीखने का मौका मिलता है। इस कोर्स से आपको समाचार लेखन, फिल्म मेकिंग, जनसंपर्क और अन्य मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलता है। अगर आप कंफ्यूज हैं, कि पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए कौन सा कॉलेज और देश चुनना चाहिए, तो यहां हम आपको विदेश के 3 कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां आप पत्रकारिता की बेहतरीन पढ़ाई कर सकते हैं।

एम्स्टडर्म

एम्स्टडर्म विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन का कोर्स आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का अच्छा मेल देता है। यहां के कार्यक्रमों में आपको मीडिया की अलग-अलग पहलुओं को समझना और अनुभव हासिल करने का मौका मिलता है। आप ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम में से कोई भी चुन सकते हैं।

पेंसिलवेनिया

पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय का एनेनबर्ग स्कूल फॉर कम्युनिकेशन पत्रकारिता और संचार के क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रम प्रदान करता है। यहां के स्टूडेंट थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर एक बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। में प्रोग्राम में मीडिया कम्युनिकेशन और समाज के बीच के जटिल रिश्तों का अध्ययन किया जाता है, जिससे छात्रों को क्षेत्र की गहरी समझ होती है।

न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय का आर्थर एल.कार्टर पत्रकारिता संस्थान पत्रकारिता मीडिया अध्ययन और संचार के क्षेत्र में बेहतरीन प्रोग्राम करवाता है। यहां के पुरस्कार विजेता प्रोफेसर की देखरेख में छात्र रिपोर्टिंग, लेखन, मल्टीमीडिया और अन्य जरूरी कौशल सीखते हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए छात्र न केवल पत्रकारिता के बेसिक स्किल्स को समझते हैं, बल्कि उन्हें इस फील्ड में सफल होने के लिए जरूरी ज्ञान और अनुभव भी मिलता है।