CCL Recruitment 2024: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड, फ्रेशर ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस संबंध में सीसीएल ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल NAPS और NATS के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या कुल 1180 है। जिसमें से ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 484, फ्रेशर्स के लिए 55 और टेक्नीशियन या ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए 637 पद खाली हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
योग्यता और आयु सीमा (CCL Vacancy 2024)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। 10वीं, 12वीं और संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। 1 अगस्त 2024 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (Central Coalfields Recruitment)
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई सर्टिफिकेट, 10वीं ,12वीं और ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए एमसीडी, एचआरडी ऑफिस, दरभंगा हाउस, सीसीएल बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए दी जाएगी। चयन प्रक्रिया 22 सितंबर 2024 के बाद शुरू होगी। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए अनुमति मिलेगी।
वेतन (Salary)
ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति के बाद 7000 प्रतिमाह स्टाइपेन्ड मिलेगा। फ्रेशर्स अप्रेंटिस को पहले साल में 7000 रुपए प्रतिमाह और दूसरे साल में 7700 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेन्ड मिलेगा। डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रूपए और ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपए प्रतिमा स्टाइपेन्ड मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन (Steps to apply)
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले NAPS या NATS पोर्टल पर जाएं।
- अप्रेंटिस पंजीकरण करें। ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके बाद सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेडभर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- आवेदन पत्र की जांच कर इसे जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आप एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
- अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।