सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडैक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। 20 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। जिसमें पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी विस्तार में दी गई है। सभी उम्मीदवारों को फॉर्म भरने से पहले इसे पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कुल 848 पद खाली हैं। उम्मीदवारों की नियुक्त प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर होगी। हैदराबाद, नोएडा, पुणे, तिरुवंतपुरम, चेन्नई, मुममई समेत अन्य स्थानों पर नियुक्ति होगी। भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधारित है। उम्मीदवारों को वेतन उनके अनुभव आधार पर प्रदान किया जाएगा।

कैसे होगा सेलेक्शन? (CDAC Recruitment 2025)
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, कैंडिडेट का हस्ताक्षर, अनुभव सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र, 10वीं एंव 12वीं मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
इतना मिलेगा वेतन
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर नियुक्ति के बाद 4.49 लाख रुपये से लेकर 7.11 लाख रुपये सालाना सीटीसी मिलेगा। वहीं सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर या प्रोजेक्ट लीड के लिए वेतन 8.50 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये सालाना वेतन मिलेगा। प्रोग्राम मैनेजर/ नॉलेज पार्टनर के लिए वेतन 12.63 लाख रुपये से लेकर 22. 9 लाख रुपये सालाना है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। बीटेक/बीई, एमएससी, एमटेक/एमई, एमसीए, मास्टर इन फिलॉसफी, पीएचडी ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 56 वर्ष है। एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को उम्मीदवारों को 10 वर्ष और एक्स सर्विसमैन को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में प्रदान की जाएगी।