सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, एसोसिएट, टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। 20 फरवरी 2025 तक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन (CDAC Recruitment 2025 Notification) पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 740 है। बेंगलुरु में 135, चेन्नई में 101, दिल्ली में 21, हैदराबाद में 67, मोहाली में चार, मुंबई में 10, नोएडा में 173, पुणे में 176, तिरुवंतपुरम में 19 और सिलचर में 34 पद खाली हैं। विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।
कौन भर सकता है फॉर्म?
संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/एमटेक की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष है। एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी एनसीएल को 3 वर्ष और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट/इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। ऑनलाइन टेस्ट या इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
ऐसे भरें फॉर्म?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in पर जाएं। करियर पेज में जाकर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। स्टेट वाइज भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। पदों को चुनें और “Apply” के लिंक पर क्लिक करें। ईमेल आईडी और फोन नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन पत्र को भरें। जरूरी जानकारी दर्ज करें। दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन पत्र को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें