नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ टेलीमेटिक्स (CDOT) ने उम्मीदवारों को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया है । जो भी उम्मीदवार बेंगलुरु में स्थित प्लांट में ट्रेनिंग की चाहत रखते हैं, वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन 10 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट www.cdot.in पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… पेट्रोल और डीजल की कीमत में होगा उछाल, जाने आज कितने रहे मध्यप्रदेश में ईंधन के दाम..
पात्रता:
B.E/ B .Tech – ECE / 2, CSE / 2, IT / 2, Mech / 2, डिप्लोमा टेक्निकल (ECE/ CSE / IT) / 2, डिप्लोमा नॉन टेक्निकल ( कमर्शियल प्रैक्टिसेज / मॉडर्न आफिस मैनेजमेंट) । बता दें कि 2021 और 2020 में पास होने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। योग्य उम्मीदवार अपना सीवी hrpapp@cdot.in पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें:CDOT-Apprentice-Recruitment-2022-Notificatioon