Teacher Recruitment: उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 6 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें नियम और पात्रता

teacher news

CG Vyapam Teacher Recruitment : शिक्षक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हजारों पदों पर एक बार फिर से शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी। 4 मई को मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की गई है। कुल 12489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी।

12489 शिक्षकों की सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुरूवार 4 मई को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि प्रदेश में 12489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। जिनमें सहायक शिक्षकों की संख्या 6285 रखी गई है। इनसे सहायक शिक्षकों के अलावा 5277 शिक्षक शामिल रहेंगे जबकि 432 व्याख्याताओं को भी इसमें शामिल किया गया है। आ रही जानकारी के मुताबिक इन सभी पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। वहीं चयन का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा किया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi