कोल इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, कई पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल
CIL MT Recruitment 2023 : कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार उन पदों के लिए 12 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
CIL MT Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के कई पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। उम्मीदवार उन पदों के लिए 12 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन पदों की पूरी जानकारी –
CIL MT के कुल पद
कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
संबंधित खबरें -
जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन
माइनिंग और सिविल ट्रेड के पदों पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग संबंधी डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं जियोलॉजी के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास जियोलॉजी/ एप्लॉइड जियोलॉजी/ जियोफिजिक्स एप्लॉइड में एमएससी/एमटेक होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की उम्र
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को कोल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर दिए गए फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको तो रजिस्टर का लिंक दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर के फॉर्म फील करना होगा। उसके बाद दिए गए शुल्क को जमा करना होगा। वहीं पूरी सही जानकारी देते हुए फॉर्म को भर कर उसमें उचित डॉक्युमेंट अपडेट करना होंगे। उसके बाद आप इसे जमा कर दें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क केवल जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी वालों को ही भरना है। आवेदन का शुल्क 1180 रुपये है।