CLAT 2025: कंसोर्सियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने हाल ही में 2025 के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। वह अपना रिजल्ट CNLU की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इसके बाद ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तरों के लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा, जहां देशभर से चयनित उम्मीदवारों को अपने कोर्स में दाखिला लेने का मौका मिलेगा।
![CLAT 2025](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking17747598.jpg)
क्लैट 2025 (CLAT 2025 Result)
क्लैट 2025 की यूजी और पीजी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा और मध्य प्रदेश के छात्रों ने यूजी स्तर पर 99.997 परसेंटाइल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, क्लैट पीजी परीक्षा में ओडिशा की एक छात्रा ने 99.993 परसेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है। इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता पाई है और अब उनके पास लॉ क्षेत्र में एक उज्जवल भविष्य की राह खुल रही है।
कैसे चेक करें CLAT 2025 Result
1. अपना क्लैट का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले क्लैट की ऑफिशल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए क्लैट 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपने लॉगिन क्रैडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सही डालें।
4. लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपको नजर आने लगेगा।
5. रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवाकर रख लें।
फाइनल आंसर की भी की जारी
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने CLAT 2025 का रिजल्ट जारी किया है। साथ ही साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। अगर किसी उम्मीदवार को फाइनल आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो वह 8 दिसंबर दोपहर में ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें की ईमेल फोन या सपोर्ट टिकट के जरिए शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों को केवल तय प्रक्रिया के तहत ही अपनी आपत्ति दर्ज करनी होगी।
इस दिन हुई थी CLAT 2025 की परीक्षा
आपको बता दें, क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई थी। इस परीक्षा में 96.33% छात्रों ने भाग लिया जिसमें 57% महिलाएं 43% पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे।