CUH Recruitment 2024: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप ए यानी डिप्टी रजिस्ट्रार और मेडिकल ऑफिसर के लिए कुल तीन पद खाली हैं। ग्रुप बी यानी प्राइवेट सेक्रेटरी और पर्सनल असिस्टेंट के लिए रिक्त पदों की संख्या 8 है। वहीं ग्रुप सी यानी कुक, किचन अटेंडेंट, लैबोरेट्री अस्सिटेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टैटिसटिकल अस्सिटेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, फार्मासिस्ट और मेडिकल अटेंडेंट के लिए कुल 13 पद खाली हैं। आवेदन करने से पहले पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
कौन भर सकता है फॉर्म? (Central University Recruitment)
संबंधित क्षेत्र में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होल्डर और अनुभवी उम्मीदवार ग्रुप ए पदों पर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित स्किल और अनुभव के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार ग्रुप बी पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप सी पदों पर 10वीं/12वीं पास/आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट/ ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है, जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क (Fees)
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस के साथ 1500 रुपए एग्जामिनेशन फीस यानि कुल 1750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस शून्य है और एग्जामिनेशन फीस 1500 रुपए है।
कैसे भरें फॉर्म? (How to Apply?)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cuhimachal.ac.in पर जाएं। होम पेज पर CUH Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म जमा करें। दस्तावेजों को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
20241121151610c373d7894d