Delhi High Court Judicial Service Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय की तरफ से साल 2023 के लिए दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली के अधीनस्थ न्यायालय में सिविल जज के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2023 को 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित की गई है।
कुल पद- 53
पदों का विवरण
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के तहत कुल 53 खाली पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 34 पद, एससी और एसटी श्रेणी के 5 और 14 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है। आपको बता दें इस भर्ती परीक्षा के तहत आयु सीमा में अतिरिक्त छूट प्रदान की की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
चयन
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ेगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज परीक्षण और मेडिकल परीक्षण के चरण शामिल हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। आपको बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के आधार पर किया जा सकता है।
वेतन
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को 77,840 रुपए से लेकर 1,36,520 रुपए तक मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।